इंदौर : आईडीए प्रशासन ने विजयनगर चौराहा के समीप स्थित प्राधिकरण की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिकअधिकारी अधिकारी आर पी अहिरवार ने बताया कि इंदौर विकास प्राधिकरण की स्कीम नंबर 54 PU4 स्थित प्लॉट नंबर A7 जिसका क्षेत्रफल लगभग 5400 वर्ग मीटर है, उसमें लगभग 60 अस्थाई दुकानें अतिक्रमण कर बना ली गई थी और चौपाटी के रूप में संचालित की जा रही थीं। उक्त जमीन से शुक्रवार को सभी दुकानों का अतिक्रमण हटाकर लगभग चौवन करोड रुपए की भूमि अतिक्रमण से मुक्त करवाई गई।
सीईओ अहिरवार ने बताया कि प्राधिकरण की संपत्ति से अतिक्रमण हटाने की मुहिम आगे भी चलाई जाएगी ताकि प्राधिकरण की सभी संपत्तियों से अतिक्रमण हटाकर भूखंड व्ययन हेतु उपलब्ध कराए जा सके।
Facebook Comments