इंदौर : सोमवार को “स्व. श्रीमती विद्या देवी कक्कड स्मृति ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप सीरीज़” का शुभारंभ हुआ।
प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मध्यप्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर मुख्य अतिथि के बतौर मौजूद रहीं। उन्होंने गुब्बारे उड़ाकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टेनिस स्पर्धा का आगाज किया।मध्यप्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल महाजन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इंदौर टेनिस क्लब के पदाधिकारी, प्रवीण कक्कड़ व सीनियर टेनिस खिलाड़ी इस दौरान मौजूद रहे।
टेनिस टूर्नामेंट की सीरीज़ का ये लगातार चौथा वर्ष है। इसमें अलग-अलग कैटेगरी में अंडर – 12, अंडर – 14 और अंडर – 16 के खिलाड़ी भाग ले रहे है। पांच दिवसीय इस टेनिस प्रतियोगिता में देशभर से करीब 100 खिलाड़ी भाग ले रहे है। स्पर्धा बालक- बालिका दोनों वर्गों में खेली जा रही है। उद्घाटन के बाद स्पर्धा के प्रारंभिक मुकाबले खेले गए।
विद्यादेवी कक्कड़ स्मृति अखिल भारतीय जूनियर टेनिस प्रतियोगिता की हुई शुरुआत
Last Updated: January 26, 2021 " 03:55 am"
Facebook Comments