इंदौर : विमानतल मार्ग स्थित श्री विद्याधाम पर नागपंचमी के उपलक्ष्य में महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य में आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में पं. लोकेश शर्मा एवं उनके साथियों ने विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर की झांकी का निर्माण किया। इस झांकी को निहारने के लिए दिनभर भक्तों का मेला जुटा रहा। आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा एवं रमेशचंद्र राठौर ने बताया कि आश्रम पर पूरे सावन माह में सुबह 9 बजे से अखंड दुग्ध धारा, तीर्थ जल से अभिषेकात्मक अतिरूद्र महायज्ञ और शाम 5 बजे से सामूहिक शिव महिमा पाठ, 5.30 बजे से सामूहिक लक्षार्चन आराधन एवं रात्रि 9 बजे से सामूहिक शिव आराधना के अनुष्ठान जारी हैं।
Facebook Comments