इंदौर : भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का मोबाइल नम्बर हैक होने का मामला सामने आया है, हैकर ने कुछ लोगों को कॉल कर धमकाया और साथ ही रुपयों की मांग की। इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। बताया जाता है कि हैकर ने स्पूफ कॉलिंग एप का इस्तेमाल किया है।
बता दें कि शहर में पार्षद के टिकट को लेकर उठापटक चल रही थी, उसी दौरान कुछ लोगों को भाजपा विधायक विजयवर्गीय के फोन से धमकी मिली। मामले की जानकारी लगते ही विधायक ने पहले बीएसएनएल में शिकायत दर्ज करवाई। बाद में परदेशीपुरा थाने को पत्र लिखा। उन्होंने शिकायत में उन लोगों का जिक्र भी किया, जिन्हें उनके नंबर से धमकी मिली थी। इस मामले अब इंदौर क्राइम ब्रांच जांच कर रही है।
Facebook Comments