विधायक शुक्ला ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ मनाया फाग उत्सव

  
Last Updated:  February 28, 2023 " 09:00 pm"

इंदौर : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में रहने वाले हजारों नागरिकों ने क्षेत्रीय विधायक संजय शुक्ला के साथ फाग उत्सव मनाया । इस दौरान आज बिरज में होली रे रसिया सहित कई भजनों पर नाचते गाते और झूमते हुए लोगों ने फाग उत्सव का आनंद लिया ।

विधायक संजय शुक्ला ने यह फाग उत्सव किला मैदान चौराहा स्थित सहकारी प्रशिक्षण केंद्र के मैदान में आयोजित किया था। इस उत्सव में क्षेत्र क्रमांक 1के रहवासियों ने बढ़ – चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर प्रसिद्ध भजन गायक गन्नू महाराज ने भगवान राधा- कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों का आनंद लेते हुए श्रद्धालु झूम उठे । उन्होंने इन भजनों पर नाचते, गाते और थिरकते हुए फाग उत्सव मनाया। विधायक संजय शुक्ला भी पूरे समय मौजूद रहे।

इस आयोजन में विधायक विशाल पटेल, पंडित कृपाशंकर शुक्ला, राजेश चौकसे, अनिल यादव, प्रवेश यादव, दीपू यादव ,अरविंद बागड़ी, विनय बाकलीवाल,चिंटू चौकसे, साक्षी शुक्ला, प्रवेश यादव , मदन यादव, प्रेम खड़ायता,पार्षद अनवर कादरी, सादिक खान ,शिवम यादव, केके यादव, मनजीत टुटेजा, बलराम परिहार, प्रमोद द्विवेदी,सुनील गोधा, मनोज तोमर, रमेश बिंजवा, शैलेश गर्ग , राकेश यादव ,संजय बाकलीवाल, सनी राजपाल , देवेंद्र यादव , राजकुमार टॉक, अमित चौरसिया , संतोष गौतम,मनोहर धवन,ठाकुर जितेंद्र सिंह, कपिल सोनकर, लीलाधर करोसिया, अमित पटेल, भूपेंद्र चौहान , चंद्रकला मालवीय, मनीषा शिरोडकर,किरण जिरेती , साधना भंडारी , भारती टॉक, सचिन चौहान, शशि यादव,रीता ठाकरे मौजूद थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *