इंदौर : कांग्रेस के नेता राहुल गांधी स्वांतत्र्य वीर सावरकर के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी कर बुरीतरह घिर गए हैं। महाराष्ट्र से लेकर मप्र के विभिन्न शहरों में उनके बयान का जोरदार विरोध हो रहा है। गुरुवार को इंदौर में वार्ड 80 के पार्षद प्रशांत बडवे के नेतृत्व में मराठी समाज के लोगों और प्रबुद्धजनों ने राहुल गांधी के वीर सावरकर के खिलाफ दिए बयान का जोरदार विरोध किया। राजेंद्र नगर चौराहे पर किए गए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवाओं के साथ महिलाएं भी शामिल हुई।
माफी मांगे राहुल गांधी।
मराठी समाज के सचिव चंद्रकांत पराड़कर, शरयूं वाघमारे, लोकमान्य नगर से वैभव ठाकुर, वैशाली नगर महाराष्ट्र मंडल से अमोल जांभेकर, समाजसेवी मधुसूदन तपस्वी, सिद्धि विनायक गणपति मंदिर के अध्यक्ष अनंत काईतवाडे, भाजपा नेत्री वीणा वर्मा, स्मिता हार्डिकर, किरण शर्मा, माधव पिंगले ने इस मौके पर एक स्वर में कहा की देश के महान स्वतंत्रता सेनानी सावरकर का अपमान देश की जनता सहन नहीं करेगी । राहुल गांधी को इस कृत्य के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान मैं/हम भी सावरकर लिखी तख्तियां हाथों में लिए लोग देर तक नारेबाजी करते रहे।