वेटिंग टिकट पर स्लीपर व एसी कोच में नहीं कर सकेंगे यात्रा

  
Last Updated:  May 3, 2025 " 02:11 am"

रेलवे ने एक मई से नियमों में किया बदलाव।

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने 1 मई 2025 से वेटिंग टिकट पर स्लीपर और एसी कोच में यात्रा करने पर रोक लगा दी है। अब वेटिंग टिकट वाले यात्री केवल जनरल कोच में सफर कर सकेंगे। नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना या स्थानांतरण होगा। कन्फर्म टिकट धारकों को आए दिन होने वाली परेशानी दूर करने के लिए यह नियम लागू किया गया है।

नियम इसलिए किए जा रहे सख्त।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक, वेटिंग टिकट वाले यात्री अक्सर स्लीपर और एसी कोच में जबरन घुस जाते हैं. इससे कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों की सीटों पर विवाद की स्थिति बनती है. कोच में भीड़ बढ़ने से यात्रियों के आने-जाने में परेशानी होती है. सफर के दौरान सुरक्षा और सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए यह बदलाव जरूरी है.

ऑनलाइन बुकिंग पर भी नया नियम लागू।

IRCTC से बुक किए गए टिकट अगर कन्फर्म नहीं होते हैं, तो वह स्वतः रद्द हो जाते हैं, इसके बावजूद कई लोग काउंटर से वेटिंग टिकट लेकर कोच में घुसते थे, अब यह संभव नहीं होगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *