इंदौर : कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन होने जा रहा है। जल्दी ही लोगों तक इसकी पहुंच होगी। हालांकि इसके पहले ही कोरोना का दायरा सिमटता जा रहा है, ये राहत की बात है। संक्रमण का ग्रोथ रेट घटकर अब 3 से 4 फीसदी रह गया है। हालांकि कोरोना से होनेवाली मौतों ने 9 सौ का आंकड़ा पार कर लिया है। ये आंकड़े चिंता का सबब बन हुए हैं।
148 नए संक्रमित मिले।
गुरुवार 7 जनवरी को 1206 नए सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर कुल 4418 सैम्पलों की जांच की गई। 4258 निगेटिव पाए गए। 148 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि 6 जनवरी को 190 पॉजिटिव मिले थे। आज दिनांक तक की बात करें तो 697139 सैम्पलों की जांच की गई। 56254 संक्रमित पाए गए। इनमें से 93 फीसदी ठीक हो गए हैं।
214 को मिला डिस्चार्ज।
गुरुवार को 214 मरीजों ने कोरोना को हराने में सफलता पाई। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 52857 मरीज कोरोना को शिकस्त देने में कामयाब रहे हैं। 2495 का इलाज फिलहाल चल रहा है।
2 संक्रमित मरीजों ने तोड़ा दम।
गुरुवार को 2 संक्रमित मरीज इलाज के दौरान अपनी जिंदगी गंवा बैठे। इनके साथ अब तक कुल 902 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है।