इंदौर : श्रावण माह की नागपंचमी के अवसर पर राजेंद्र नगर स्थित श्रीराम मंदिर में श्रावणी उपकर्म का आयोजन किया गया। ब्राह्मण वर्ग ने कार्यक्रम में अपने पुराने जनेऊ का त्याग कर नवीन जनेऊ धारण किए ।
आध्यात्मिक साधना मंडल के सचिव अरविंद चौगंजकर ने बताया की श्रावण माह के दौरान पुराने जनेऊ त्याग कर नवीन जनेऊ धारण करने की प्रथा है । नागपंचमी के अवसर पर श्रीराम मंदिर में पंडित जितेंद्र काले गुरुजी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम पूर्णतः वैदिक रीति से संपन्न हुआ। आयोजन के दौरान हवन इत्यादि विधियां भी हुई जिसमे नवीन जनेऊ का शुद्धिकरण तथा पवित्रीकरण हुआ । हवन विधि के पश्चात वैदिक मंत्रोपचार के साथ नवीन जनेऊ धारण किए गए । आयोजन में वरिष्ठजनों के साथ बालकों और युवाओं ने भी बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया ।वरिष्ठ गायक अभय मानके और क्षेत्रीय पार्षद प्रशांत बडवे ने भी श्रावणी उपकर्म में मौजूद रहे।
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ब्राह्मणों ने धारण किए नए जनेऊ
Last Updated: August 4, 2022 " 12:19 pm"
Facebook Comments