इंदौर : वैश्य महासम्मेलन इंदौर की महिला इकाई ने सोमवार को ऋतुराज बसंत के आगमन पर बसंतोत्सव का आयोजन किया। लोहरपट्टी स्थित खंडेलवाल धर्मशाला में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल मुख्य अतिथि के बतौर मौजूद रहे। सम्मेलन के अन्य पदाधिकारी, महिला इकाई के पदाधिकारी और सदस्यों ने भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बसंतोत्सव का शुभारभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ सरस्वती पूजन कर किया। कार्यक्रम स्थल को इस अवसर पर पीले फूलों से सजाया गया था, वहीं तमाम महिला और पुरुष भी पीले वस्त्र धारण कर पहुंचे। महिला इकाई की नवनियुक्त पदाधिकारियों को कार्यक्रम में सम्मानित करते हुए। समाज की महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किए जाने पर जोर दिया गया। वैश्य महासम्मेलन इंदौर के अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल ने बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आयोजित बसंतोत्सव पर खुशी जताते हुए कहा, ऋतुराज बसंत केवल प्रकृति में उल्लास के रंग नहीं भरता बल्कि हर इंसान के मन मस्तिष्क को भी उमंग और उत्साह से सराबोर कर देता है। उन्होंने महिला इकाई को बसंतोत्सव के आयोजन पर बधाई दी। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
वैश्य महासम्मेलन इंदौर की महिला इकाई ने मनाया बसंतोत्सव
Last Updated: February 3, 2025 " 07:52 pm"
Facebook Comments