पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में बुधवार रात हुई ये वारदात।
इंदौर : पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के कोयला बाखल में बुधवार रात एक व्यापारी के साथ लूट की वारदात घटित हो गई। बताया जाता है रात करीब साढ़े दस बजे के दरमियान बदमाशों ने चाकू दिखाकर व्यापारी से एक लाख 30 हजार रुपए लूट लिए और भाग निकले । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच – पड़ताल शुरू की। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।
Facebook Comments