इंदौर : शहीद हेमू कालानी के 79 वें बलिदान दिवस पर उनके बलिदान को नमन किया गया। कलेक्टर तिराहा स्थित शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर सिंधी समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा माल्यार्पण कर श्रदासुमन अर्पित किए गए। वहीं 79 दीप भी रोशन किए गए।
भारतीय सिंधु सभा के मुख्य शाखा के अध्यक्ष दीपक बाबा एवं युवा शाखा के अध्यक्ष नरेश चेलानी व राहुल रिझवानी ने बताया कि शुक्रवार शाम भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा द्वारा सांसद शंकर लालवानी की उपस्थिति में शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा को साफ़ा पहनाकर,माल्यार्पण कर 79 दीप रोशन किए गए। इस मौके पर प्रतिमा के चारों ओर मशाल भी प्रज्ज्वलित की गई। इस मौके पर गुलाब ठाकुर, अजय शिवानी, ईश्वर हिन्दुजा, रवि भाटिया, जय काकवानी, दीपक बाबा, नरेश फुँदवानी, सुनील वाधवानी, नरेश चेलानी,राहुल रिझवानी, योगेश वाधवानी, आकाश परियानी,रोहित राजपाल,सन्नी सलूजा, सागर पाहुजा, सागर गोरखा सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे ।
शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर दी गई दीपांजलि
Last Updated: January 22, 2022 " 12:43 am"
Facebook Comments