इंदौर : दो पहिया वाहन चोरी करने वाले शातिर बदमाश को 12 घंटे के अंदर कोतवाली पुलिस ने धर- दबोचा। उसके कब्जे से चोरी की 04 मोटर साईकिलें जब्त की गई हैं।
पुलिस थाना कोतवाली पर दिनांक 17.10.2021 को फरियादी मुनेश पिता भागीरथ रजक उम्र 22 साल निवासी 259 छोटी कुम्हार खाड़ी बाणगंगा इंदौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 16.10.2021 को उसकी मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी 08 एमपी 9392 को कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया हैं।फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अप.क्र. 270/2021 धारा 379 भादवि दिनांक 17.10.2021का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
इस बीच सोमवार को कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक लड़का दौलतगंज पानी की टंकी के पास चोरी की मोटरसाईकिल बेचने के लिए खडा है। मुखबिर की सूचना पर से तत्काल टीम मौके पर पहुँची तो एक लड़का मोटरसाइकिल के पास खड़ा दिखा। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदिग्ध से पूछताछ करने पर अपना नाम पारस उर्फ पलाश पिता राजेंद्र मौर्य उम्र 22 साल निवासी सब्जी मंडी के पास न्यू गौरी नगर इंदौर बताया। उसके पास खड़ी एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल MP08MP -9392 के बारे मे पूछने पर गाड़ी के कोई दस्तावेज आदि नहीं बता पाया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने उक्त मोटरसाइकिल लगभग 02 दिन पूर्व थाना कोतवाली से चोरी करना बताया जिसका थाने पर रिकार्ड चेक करते उक्त मोटरसाईकिल थाने के अप क्रं 270/21 में चोरी होना पाई गई उक्त मोटरसाईकिल को मौके पर जब्त किया गया।
आरोपी पारस उर्फ पलाश से मौके पर ही वाहन चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ करने पर 3 अन्य मोटरसाइकिल थाना कोतवाली के अपराध 134/21धारा 379 भादवि में मोटरसाइकिल एमपी 09 एमडी 1578 कोतवाली क्षेत्र से, व 2 अन्य बाणगंगा व पंढरीनाथ क्षेत्र से चोरी करना बताया। आरोपी के घर के बाहर से उक्त तीनों मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
आरोपी से बरामद मश्रुका-
- हीरो पैशन एमपी 09 एमडी 1578
- हीरो एचएफ डीलक्स एमपी 08 एमपी 9392
- हीरो एचएफ डीलक्स एमपी 09 क्यूडी 2638
- हीरो एचएफ डीलक्स एमपी 09 क्यू बी 9011