इंदौर : सेन्ट्रल कोतवाली पुलिस ने गुन्डे साजिद चन्दनवाला के भतीजे फरहान चन्दनवाला को रानीपुरा चौराहे पर चाकू लहरा कर लोगों को धमकाते हुए गिरफ्तार कर लिया। उससे चाकू भी जब्त कर लिया गया।
आरोपी फरहान ने एक व्यापारी की गर्दन पर चाकू रख कर 10 हजार रुपये हफ्ता वसूली की मांग की थी और नही देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित व्यापारी ने आरोपी फरहान चन्दनवाला के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।इस पर आरोपी चाकू लेकर फरियादी को धमकाने पहुंच गया था।आरोपी फरहान को गिरफ्तार कर थाने लाया गया जहां उसके खिलाफ एक और प्रकरण आर्म्स एक्ट का दर्ज किया गया।
आरोपी फरहान चन्दनवाला को पकड़ने में थाना प्रभारी बी,डी,त्रिपाठी, एएसआई गोविंद गवाना एएसआई देवनाथ पान्डे आर राहुल पटेल, आर प्रदीप जाट की सराहनीय भूमिका रही।
Facebook Comments