शिवाजी पार्क में अपार जनसमूह के बीच उद्धव ठाकरे लेंगे महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ

  
Last Updated:  November 28, 2019 " 08:25 am"

इंदौर : मुम्बई- ठाणे से आगे निकलकर पूरे महाराष्ट्र में ठाकरे राज स्थापित होने जा रहा है। ठाकरे परिवार का कोई सदस्य पहली बार महाराष्ट्र की बागडौर संभालने जा रहा है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम 6.40 पर सीएम पद की शपथ लेंगे। मुम्बई के शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह के लिये जबरदस्त तैयारियां की जा रहीं हैं। स्व. बालासाहब ठाकरे का इस मैदान से खास जुड़ाव रहा है। उनकी समाधि यहीं बनी हुई है। इसी के चलते शपथ ग्रहण समारोह शिवसेना ने यहां आयोजित किया है।
पेशवाओं के शनिवार वाड़ा की तर्ज पर शिवाजी पार्क में मंच तैयार किया जा रहा है। मंच पर 100 से अधिक अतिविशिष्ट मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मैदान में 70 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। दर्शकों की सुविधा के लिए जगह- जगह एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है। मुम्बई पुलिस ने भी शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर 2 हजार से अधिक जवान यहां तैनात किए हैं।

सोनिया, मनमोहन सहित कई विशिष्टजनों को न्यौता।

शिवसेना- एनसीपी और कांग्रेस के संयुक्त गठबंधन की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बनने जा रही सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह सहित तीनों दलों के तमाम बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है। उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को फोन कर उन्हें भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल, कैप्टन अमरिंदर सिंह, ममता बनर्जी, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, कमलनाथ, अखिलेश यादव, चंद्रबाबू नायडू, राज ठाकरे और एमके स्टालिन को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है। संयुक्त गठबंधन की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले शरद पंवार, भतीजे अजित पंवार और बेटी सुप्रिया सुले खास तौर पर मौजूद रहेंगे। उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत भी अतिविशिष्ट मेहमानों के बतौर शपथ ग्रहण समारोह की शोभा बढाएंगे।

तीनों दलों के 2-2 मंत्री लेंगे शपथ।

उद्धव ठाकरे के सीएम पद की शपथ लेने के साथ संयुक्त गठबंधन के तीनों दलों के 2-2 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। शिवसेना की ओर से सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे, एनसीपी की ओर से जयंत पाटिल व छगन भुजबल और कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट एवम अशोक चव्हाण मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। डिप्टी सीएम का पद एनसीपी और स्पीकर का पद कांग्रेस के खाते में जा सकता है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *