शिवालिका महिला कल्याण समिति ने सरकारी स्कूल के बच्चों को भेंट की शिक्षण सामग्री
Last Updated: October 4, 2020 " 08:11 pm"
इंदौर : शिवालिका महिला कल्याण समिति के तत्वावधान में गांधी नगर रोड स्थित नया बसेरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्र. 78 के नन्हें-मुन्ने बच्चों को रंजना मनोज कुशवाह के आतिथ्य में अभ्यास पुस्तिकाएं, पेन एवं फलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर महिला कार्यसमिति की पूजा कुशवाह, विमला खार्डे, सीमा पाल, आराधना मालावंत, नैनकुंवर सोनी, दीपा भावसार, नर्मदा कदम आदि ने बच्चों को संबोधित किया। अतिथि स्वागत टीना, रेखा, सरिता, निशा शुक्ला, बाबू कुशवाह, कप्तान बिल्लौरे, मनोज कुशवाह, दिनेश कुशवाह एवं पवन मित्र मंडल के सदस्यों ने किया। सभी बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव के उपाय बताए गए और सामजिक दूरी, फेस मास्क तथा सेनेटाइजर आदि सावधानियों का प्रयोग करने की हिदायत भी दी गई। संचालन पूजा कुशवाह ने किया और आभार माना बाबू कुशवाह ने।