शुक्ला स्मृति पत्रकारिता सम्मान समारोह एक दिसंबर को

  
Last Updated:  December 1, 2024 " 05:22 pm"

वरिष्ठ, सक्रिय पत्रकारों का होगा सम्मान।

हमारा इंदौर विषय पर छायाचित्र प्रतियोगिता भी।

इंदौर : वरिष्ठ पत्रकार विद्याधर शुक्ला एवं ज्योतिषाचार्य ज्वालाप्रसाद शुक्ला की स्मृति में पत्रकारिता सम्मान समारोह का आयोजन रविवार एक दिसंबर 2024 को शाम छः बजे अभिनव कला समाज सभागार, इंदौर में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर स्व. लक्ष्मणसिंह गौड़ स्मृति हमारा नया इंदौर विषय पर आयोजित छायाचित्र प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक नवनीत शुक्ला एवं शैलेन्द्र शुक्ला ने बताया कि स्व. शुक्ला की स्मृति में पत्रकार, ज्योतिष एवं छाया चित्रकारों को विगत पांच वर्षों से सम्मानित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन, विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़, लेखक डॉ.सुभाष खंडेलवाल और स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र.के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल अतिथि के बतौर मौजूद रहेंगे। इनके हाथों मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। सभी मीडियाकर्मियों को दिवंगत पत्रकारों की याद में उनके परिजनों द्वारा भी सम्मानित किया जायेगा।

इन वरिष्ठ पत्रकारों का होगा अभिनन्दन :-

सर्वश्री कीर्ति राणा, ओमप्रकाश जैन, अशोक शिंदे, राजेंद्र कोपरगांवकर, प्रदीप पंडित, योगेन्द्र जोशी, नारायण जोशी, पंकज पांडे, पंकज दीक्षित, संजय व्यास, प्रवीण राठौर, निर्मला भुराडिया एवं श्रद्धा चौबे।

ये सक्रिय पत्रकार होंगे सम्मानित :-

सर्वश्री राहुल दुबे, हरीश फतेहचंदानी, अनिल कर्मा, वीरेंद्र वर्मा, वीरेंद्र रायकवार, उत्तम राठौर, सुनील नावरे, सुजीत यादव, लोकेश सोलंकी, राजेश पिपलोदिया, फिरोज खान, निहारिका शर्मा, सुरभि भावसार एवं रोशनी शर्मा।

ज्योतिष श्री सम्मान : –

शशिकांत गुप्ते एवं बौद्धेश तिवारी।

छायाचित्र प्रतियोगिता के परिणाम :-

प्रथम पुरस्कार राजू पंवार, द्वितीय पुरस्कार आशीष शर्मा एवं बंसी लालवानी, तृतीय पुरस्कार गोपाल वर्मा, जयेश मालवीय एवं विशाल चौधरी, प्रोत्साहन पुरस्कार मनीष शर्मा, धर्मेन्द्र चौहान, देवेन्द्र मालवीय एवं रवीन्द्र सेठिया।

साहसिक कैमरामैन सम्मान : –

सर्वश्री डगलस रम्बाडिया एवं निलेश करोसिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *