श्रीमन्नारायण चिन्न जीयर स्वामी का किया गया नागरिक अभिनंदन

  
Last Updated:  December 1, 2024 " 04:55 pm"

इंदौर : नगर पालिक निगम और विभिन्न संस्थाओं द्वारा श्रीमननारायण चिन्न जीयर स्वामी जी का नागरिक अभिनंदन किया गया।बड़ी संख्या में श्रद्धालु व प्रबुद्धजन इस दौरान मौजूद रहे।

पहले नागोरिया पीठाधीश्वर विष्णु प्रपन्नाचार्य महाराज ने चिन्न जीयर स्वामी जी का बहुमान किया, बाद में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ ही एमआईसी सदस्यों व समाज सेवी संस्थाओं ने स्वामी जी का पुष्पहार व अंगवस्त्र भेंटकर अभिनंदन किया।

इसके पूर्व श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में श्रीमन्नारायण रामानुज चिन्न जीयर स्वामी के आगमन अवसर पर चल रहे श्री मंगल महोत्सव के दूसरे दिन 29 तारीख को प्रातः काल में वेंकटरमना गोविंदा श्रीनिवासा गोविंदा नाम जप परिक्रमा निकली। इसके बाद श्रीमन्नारायण रामानुज चिन्न जीयर स्वामी के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद ग्रहण किया।

श्रीमन्नारायण रामानुज चिन्न जीयर स्वामी ने बीडी तोषनीवाल स्कूल पहुंचकर बच्चों को भी सम्बोधित किया। उन्होंने उपस्थित माता-पिता और श्रद्धालुओं को कहा कि हमें मीठी वाणी का उच्चारण करना चाहिए जिससे सभी हमें पसंद करें, अपने साथ रखें। बच्चों ने उनकी बातों का अनुसरण करते हुए गुरु मंत्र का जाप किया। स्कूल की प्रबंध समिति के सदस्यों ने स्वामी जी का चरण पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

रात्रि में देवस्थान में स्वामीजी महाराज द्वारा सभी भक्तों को सामूहिक रूप से लक्ष्मी जी का पूजन कराने के साथ लक्ष्मी पूजन की पद्धति से भी अवगत कराया गया। श्री विष्णु सहस्त्रनाम व अनेक स्तोत्र पाठ के वचन के साथ स्वामीजी ने भक्तों को संबोधित किया, उन्होंने नारी शक्ति के बारे में भी उल्लेख किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *