इंदौर : न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हनी ट्रैप मामले की आरोपी श्वेता पति विजय की जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट में बुधवार को सुनवाई नहीं हो पाई। मंगलवार को जेएमएफसी कोर्ट ने दोनों श्वेता और ओमप्रकाश की ओर से पेश किए गए जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था। उसके तत्काल बाद श्वेता पति विजय के वकीलों ने सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल कर दी थी। उसपर बुधवार को सुनवाई होने वाली थी लेकिन पुलिस जांच को लेकर केस डायरी भोपाल भेजे जाने की जानकारी कोर्ट को दी। इसके चलते जमानत अर्जी पर सुनवाई टल गई। श्वेता के वकीलों ने इसे पुलिस की साजिश करार देते हुए आरोप लगाया कि वह जानबूझकर इस तरह के हथकंडे अपना रही है जिससे उनके पक्षकार की जेल से रिहाई न हो पाए।
Facebook Comments