संघ के अर्चना कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर किया गया ध्वजारोहण

  
Last Updated:  August 15, 2023 " 08:31 pm"

इंदौर : डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति के तत्वावधान में 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रतिवर्षानुसार समिति के कार्यालय 76, रामबाग, इन्दौर में हर्षोल्लास से मनाया गया । इस गरिमामय कार्यक्रम में इंदौर विभाग के संघचालक शैलेन्द्र महाजन, प्रांत कार्यवाह विनीत नवाथे और डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति के अध्यक्ष ईश्वरदास हिंदुजा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

भारत को विश्व में सबसे आगे ले जाने का संकल्प लें।

राष्ट्रगान के बाद शैलेन्द्र महाजन ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए सौभाग्य, सम्मान व गर्व का पर्व है। इस मौके पर हम उन समस्त महापुरुषों का स्मरण करते हैं जिन्होंने अपना सर्वस्व बलिदान कर हमें स्वतंत्रता दिलवाई । हम सभी संकल्पित होकर भारत को विश्व पटल पर सर्वोच्च स्थान पर आरोहित करने हेतु अग्रसर हों और अपने इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए अपने स्वत्व का जागरण करें ।प्रत्येक भारतवासी अपनी कुटुंब परंपरा को आत्मसात करे, अपने पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनें, समाज में समरसता-संस्कार स्थापित करे तथा प्रत्येक व्यक्ति नागरिक शिष्टाचार का पालन करे ।

कार्यक्रम में समिति के सचिव राकेश यादव, इंदौर विभाग कार्यवाह रूपेश पाल, पवन तिवारी , रत्नेश रघुवंशी सहित समिति के पदाधिकारी, संघ के दायित्ववान कार्यकर्ता, अनेक स्वयंसेवक व समाजजन उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *