नई दिल्ली : देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट से संसद भवन तक संक्रमण पहुंच गया है। बताया जाता है कि 6 और 7 जनवरी को संसद में काम करने वाले कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों का कोविड टेस्ट हुआ था, जिसमें से 400 से ज्यादा कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सुप्रीम कोर्ट के चार जज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दिल्ली के साथ देश के कई राज्यों में ओमिक्रोन तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,41,986 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर देशभर में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 4,72,169 हो गए हैं। आनेवाले दिनों में इसमें और तेजी आने की आशंका है।
Facebook Comments