21 अगस्त तक चलेगा यह प्रशिक्षण वर्ग।
देशभर से 55 विस्तारक कर रहे हैं शिरकत।
इन्दौर : शहर के पिपल्याराव स्थित श्रीमती जमनाबाई हजारीलाल मुरारी समाज धर्मशाला में संस्कृत भारती के अखिल भारत विस्तारक वर्ग का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ समाजसेवी बलराम वर्मा और संस्कृत भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कामत ने किया। 21 अगस्त तक चलने वाले इस वर्ग में सम्पूर्ण भारत से 55 विस्तारक भाग ले रहे हैं,जो संस्कृत भाषा के पुनः उद्धार हेतु अपने जीवन के एक से दो वर्ष पूर्ण कालिक होकर कार्य करेंगे। यह विस्तारक वर्ग इन सभी के लिए एक प्रशिक्षण है। दिनेश कामत ने बताया कि ये सभी विस्तारक स्वयं के कार्यक्षेत्र में जाकर,समाज में जाकर संस्कृत का प्रचार – प्रसार करेंगे। संस्कृत भारती 1981 से संस्कृत जन भाषा हो इसके लिए अहर्निश कार्यरत है। मुख्य अतिथि बलराम वर्मा ने संस्कृत की प्रासांगिकता के बारे में विचार रखे। उन्होंने बताया कि संस्कृत विश्व की सभी भाषाओं में सबसे शुद्ध और स्पष्ट भाषा है । यह ज्ञान और विज्ञान की भाषा है।
उद्घाटन कार्यक्रम में वर्ग प्रमुख दत्तात्रेय,अखिल भारतीय सह प्रशिक्षण प्रमुख सचिन,वर्ग शिक्षण प्रमुख कमल,वर्ग व्यवस्था प्रमुख प्रमोद,वर्ग शिक्षक संजीव, हेमन्त आदि पूर्णकालिक प्रचारक तथा स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहें।