महापौर के निर्देश के क्रम में राजबाडा व आस-पास के क्षेत्रो में की गई रिमूवल की कार्रवाई।
दुकानदारों को सडक व फुटपाथ पर सामान ना रखने की अपील की।
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं विधायक गोलू शुक्ला द्वारा एक दिन पूर्व शहर के मध्य क्षेत्र राजबाडा व आस-पास के क्षेत्रो में दुकान के बाहर फुटपाथ व सडक किनारे सामान रखकर विक्रय करने वालो को समझाइश दी गई थी।
5 ट्रक सामान किया गया जब्त।
महापौर के निर्देशानुसार नगर निगम की रिमूवल एवं मार्केट की टीम द्वारा राजबाडा उद्यान के चारों ओर, गोपाल मंदिर की गली, अटाला बाजार, गोराकुण्ड चौराहा, खजुरी बाजार, इमामबाडा, गोपाल मंदिर के पीछे, बर्तन बाजार, सीतलामाता बाजार, बजाजखाना चौक, मारोठिया बाजार, कपडा मार्केट व आस-पास के मुख्य बाजारों में रेहडी व फुटपाथ पर सामान रखकर विक्रय करने वाले दुकानदरों के 5 ट्रक से अधिक टेबल, कुर्सी, काउंटर, ठेले आदि जब्त करने की कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान रिमूवल विभाग के बबलू कल्याण एवं बड़ी संख्या में रिमूवल एवं मार्केट विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।