शहर के विभिन्न स्थानों पर पार्षदों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने चलाया स्वच्छता अभियान।
इंदौर : वाल्मीकि समाज के आराध्य देव भगवान श्री गोगा देव के जन्मोत्सव के चलते रविवार को समस्त सफाई मित्रों के अवकाश पर होने से नगर निगम इंदौर, शहर के जनप्रतिनिधि और विभिन्न संगठनों द्वारा सफाई मित्रों के सम्मान में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
प्रातः 7:00 बजे मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक आकाश विजयवर्गीय और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा हाथों में झाड़ू थामकर राजवाड़ा से स्वच्छता की शुरुआत की गई।
इस दौरान मंत्री, महापौर, विधायक और अन्य नेताओं ने राजवाड़ा, शिव विलास पैलेस, गुरुद्वारा रोड, आड़ा बाजार, गोपाल मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में झाड़ू लगाई गई और कचरे का संग्रहण भी किया।
रणजीत हनुमान मंदिर परिसर और आसपास की गई सफाई।
राजवाड़ा के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रणजीत हनुमान मंदिर रोड, मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पार्षद हरप्रीत सिंह कौर, भगवान रंजीत हनुमान मंदिर के पंडित दीपेश व्यास और अन्य विशिष्टजनों के साथ स्वच्छता जनभागीदारी अभियान में सफाई की।
रणजीत हनुमान मंदिर के पंडित दीपेश व्यास द्वारा स्वच्छता अभियान में भागीदारी जताने पर महापौर पुष्यमित्र ने कहा कि यह सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण है।
उधर, शहर के समस्त 85 वार्डों में क्षेत्रीय वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधियों के साथ ही सामाजिक, धार्मिक, बैंकिंग, रहवासी, शिक्षण, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता जनभागीदारी अभियान में शामिल हुए और क्षेत्र में सफाई भी की।