इंदौर : शास्त्रीय संगीत के संवर्धन और संरक्षण में सक्रिय संस्था संगीत गुरुकुल का पहला राष्ट्रीय सम्मान समारोह बुधवार 23 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन से जुड़े संस्कृतिकर्मी संजय पटेल ने बताया कि सम्मान, संगीत और संवाद की त्रिवेणी से सजे इस कार्यक्रम में उस्ताद अमीर खां सम्मान से ख्यात शास्त्रीय गायक पण्डित अजय पोहनकर और उस्ताद जहांगीर खां सम्मान से जाने माने तबला वादक पण्डित किरण देशपांडे को नवाजा जाएगा। बुधवार शाम ठीक सवा सात बजे प्रारम्भ होनेवाले इस कार्यक्रम में सभी संगीतप्रेमी सादर आमंत्रित हैं।
Facebook Comments