इंदौर : भाजपा की जिला कार्यसमिति बायपास स्थित एक निजी होटल एन्ड रिसोर्ट में आहूत की गई। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, जिला प्रभारी रघुनाथ भाटी, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, वरिष्ठ नेता मधु वर्मा, देवराजसिंह परिहार, सुभाष चौधरी इस दौरान मौजूद रहे।
जिला कार्यसमिति को संबोधित करते हुए सुमित्रा महाजन ने कहा कि ये भाजपा कार्यकर्ता की मेहनत का ही परिणाम है कि इंदौर में वैक्सीन का पहला डोज शत प्रतिशत लग गया, हमारे कार्यकर्ताओ ने घर घर जाकर जिस आत्मीयता से परिवारों में संपर्क किया, संवाद, सहयोग किया, उसके कारण इंदौर में वैक्सिनेशन कार्य सफतापूर्वक चला, हमारे कार्यकर्ता जितनी तन्मयता से राजनैतिक क्षेत्र में काम करता है, उसी तन्मयता से सामाजिक क्षेत्रों में भी काम करते है, इसी कारण भारतीय जनता पार्टी का इतना विराट स्वरूप देखने को मिल रहा है। इंदौर आज स्वच्छता में पांचवी बार नंबर वन आया है, हम इंदौर ग्रामीण के कार्यकर्ता है, हम भी ऐसे उपाय करें कि ग्रामीण क्षेत्र भी स्वच्छता को लेकर जागरूक हो सकें। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों से आह्वान किया कि प्राकृतिक खेती करें, वो नई तकनीक के माध्यम से नवाचार के माध्यम से खेती करने के लिये कह रहे है, हमें उनकी बात सुनना चाहिए समझना चाहिए कि वो ऐसा क्यों कहा रहे है, मोदी जी इसलिए कह रहे है, कि प्राकृतिक खेती से जमीन उपजाऊ रहती है और उपज भी अच्छी होती है, कम लागत में अधिक उत्पादन होता है, इसलिए वे इस तकनीक को अपनाने का आह्वान कर रहे है।
मोदी जी नई नई योजना बना रहे है, लेकिन जब उन योजनाओं को गाँव तक मतदान केंद्रों पर पहुचायेंगे तो ही हम चुनाव जीतेंगे। इसलिए गाँव तक योजनाओं का क्रियान्वयन हो, अपने अपने जनप्रतिनिधियो के साथ बैठकर योजना बनाएं। उन योजनाओं को धरातल पर उतार कर गाँव के विकास में सहभागी बनें तो हमारा कार्यकर्ता होना सार्थक होगा।
कार्यसमिति को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ.राजेश सोनकर ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम उस संभाग के कार्यकर्ता है, जिस संभाग में हमारे पितृ पुरुष श्रध्देय कुशाभाऊ ठाकरे जी का जन्म हुआ। यह संभाग उनकी जन्मस्थली के साथ साथ कर्मस्थली भी रहा है। ठाकरे ने संगठन निष्ठ, तपोनिष्ठ कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करने का कार्य किया था, संगठन विस्तार में उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया, उस दौर में धारा 370 का विरोध उस पीढ़ी ने किया, राम मंदिर निर्माण का हमारे पूर्वजों ने सपना देखा था, उसके लिए संघर्ष किया, आज हम उन सपनों को साकार होता देख रहे है, ये हमारी विचारधारा के कारण संभव हुआ है।
राजेश सोनकर ने कहा कि हमारा मुकाबला कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, सपा, बसपा से नही है, बल्कि हमारा मुकाबला राष्ट्रद्रोही ताकतों से है। भाजपा को रोकने और विकास युग पुरुष नरेंद्र मोदी जी को रोकने के लिए ये ताकतें अन्तर्राष्ट्रीय ताकतों से जा मिली है, ये सभी अंतराष्ट्रीय ताकतें एक होकर देश में आन्तरिक रूप से तोड़ने के लिए प्रयासरत हैं पर हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं। इसलिए इन ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने का आह्वान किया है, 40 प्रतिशत वोट पर हमने देश और प्रदेश में सरकार बनाई है, 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाएंगे तो, 51 प्रतिशत वोट शेयर हमारा होगा, तो हम ऐसी ताकतों को रोक पाएंगे।
कार्यसमिति के प्रारंभ में सुमित्रा महाजन, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, जिला प्रभारी रघुनाथ भाटी, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, वरिष्ठ नेता मधु वर्मा, देवराजसिंह परिहार, सुभाष चौधरी ने भारत माता, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, प. दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यसमिति का शुभारंभ किया।
कार्यसमिति में राम विलास पटेल, सुभाष महोदय, राम किशोर शुक्ला, मुकेश चौहान, अंतर दयाल, कैलाश चौहान, वीरेंद्र आंजना, लक्ष्मी नारायण शर्मा, भारती बेन पाटीदार, मुकेश चौहान, कैलाश चौधरी, चिंटू वर्मा, रामस्वरूप गेहलोत, घनश्याम नारोलिया, रामविलास पटेल, सुनील तिवारी, कैलाश चौहान, सुभाष पाटीदार, श्रवणसिंह चावड़ा, मुकेश जरिया, वरुण पाल, राजेश शर्मा, घनश्याम पाटीदार, किरण सूर्यवंशी, मनोज ठाकुर, राहुल चौहान, जय कोहली, मुकेश पटेल, सुभाष पाटीदार आदि उपस्तिथ थे।