मंत्री सिलावट ने अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ की भागीदारी।
इंदौर : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सांवेर नगर परिषद के 15 वार्डो में विकास यात्रा निकाली गई। इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, डॉ. राजेश सोनकर, संदीप चंगेड़िया, सुमेर सिंह सोलंकी, प्रकाश सोनकर, सतीश मालवीय, मान सिंह चौहान और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर के 15 वार्डो में वार्ड कं. 03 में स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया।
विकास यात्रा शहीद स्मारक, उल्टे हनुमान जी मंदिर के दर्शन व भोजन प्रसादी कर केशरीपुरा, तेजाजी चौक, शंकर मंदिर वार्ड क्र. 08, कृषि उपज मंडी होते हुए वार्ड 09 शिवाजी प्रतिमा पर माल्यार्पण व बाजार चौक में जनसभा के साथ समाप्त हुई।
मंत्री ने लगायी झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश।
विकास यात्रा के दौरान स्वागत में उड़ाए गए फूलों की पत्तियों को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मंत्री सिलावट, जनप्रतिनिधी और बीजेपी पदाधिकारियों ने सड़क पर झाड़ू लगाकर एकत्रित किया और डस्टबीन में डाला। विकास यात्रा के अंतर्गत विशेष निधी से सभी वार्डों में सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य राशि रू. 1.6 करोड़, वार्ड के 2 में गार्डन का भूमि पुजन किया गया। (आइ.पी.एस स्कूल द्वारा), रतन तलाई सोदर्यीकरण कार्य 33.05 लाख (जल संसाधन विभाग), सी.सी रोड सांवेर क्षिप्रा से उल्टे हनुमान जी मंदिर तक 70.19 लाख, सी.सी. रोड़ केशरीपुरा से सांवेर गवला रोड तक 1.4 करोड (लोक निर्माण विभाग), कृषि उपज मंडी में सीमेन्ट कांकीट एवं बाउड्रीवॉल निर्माण कार्य 1.7 करोड़, स्वास्थ्य विभाग आवासीय भवन लोकार्पण कार्य 1.63 करोड (स्वास्थ्य विभाग), इसी प्रकार कुल राशि रू. 6. 13 करोड़ का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया।
इस दौरान सांवेर की आंगनवाड़ियों का निरीक्षण कर दुकानदारों को स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत डस्टबिन वितरित किए गए। विकास यात्रा में आवास योजना (शहरी), संबल, स्वनिधि एवं समस्त जनकल्याणकारी योजना के हितग्राहियों का अभिनंदन किया गया। शा.उ.मा.क.वि.सांवेर में उपस्थित होकर माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए। मंत्री सिलावट ने बालिकाओं का सम्मान कर उनकी हौसला अफजाई की। बाजार चौक वार्ड न. 12 में आमसभा, प्रतिभा सम्मान, लोकतंत्र सेनानी का सम्मान एवं योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
विकास कार्यों की सौग़ात।
इस अवसर पर मंत्री सिलावट द्वारा विकास यात्रा के दौरान किए गए विकास कार्यों के लोकार्पण / शिलान्यास की बधाई नगर वासियों को दी गई। विकास यात्रा के दौरान हुए स्वागत व सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया।