इंदौर : सांवेर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी पूरी रणनीति और दमखम के साथ सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी में “हर- हर मोदी, घर- घर तुलसी“ अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान की प्रभारी अंजू माखीजा और पदमा भोजे ने बताया कि “हर-हर मोदी घर-घर तुलसी“ अभियान का प्रारंभ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (ताई) ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को तुलसी के पौधे देकर किया। ताई के साथ नगर उपाध्यक्ष कमल वाघेला, सुमित मिश्रा, अंजू माखीजा, पदमा भोजे एवं अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्रीमती महाजन ने कहा कि आगामी दिनों में सांवेर विधानसभा में उपचुनाव होना है। इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी आप सब की मेहनत से विजय हासिल करेगी ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। हमारे कार्यकर्ता प्रत्येक घर में जाकर केंद्र सरकार द्वारा बीते 6 वर्षों में देश व जनता के हित में किए गए कार्यों और पिछले 100 दिनों में प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश के विकास और जनता के हित में किए गए कार्यों को बताकर आम जनत का समर्थन प्राप्त करें। सांवेर विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखकर “हर – हर मोदी, घर- घर तुलसी“ अभियान की निपानिया गांव से शुरुआत हुई ।
भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिलाध्यक्ष डॉ राजेश सोनकर, अभियान प्रभारी भाजपा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू मखीजा, विधायक मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, कमल वाघेला, सुमित मिश्रा, नानूराम कुमावत, पदमा भोजे, जेपी मूलचंदानी ने यहां घर घर तुलसी पौधे वितरित किए साथ ही गांव के निवासियों को तुलसी की माला पहनाकर उपचुनाव में भाजपा का समर्थन करने की अपील भी की ।
क्षेत्रीय पार्षद कोमल पंचोली, पद्मा भोजे, यशवंत शर्मा, विक्रमसिंह राठौर, जीवन पंचोली, प्रकाश कारीगर, सज्जनसिंह कुशवाह, शैलेन्द्र महाजन, तुलसी प्रजापत, रेणुका प्रताप, प्रणव मंडल, कमल पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता भी इस दौरान उपस्थित थे।
सांवेर विधानसभा में ‘हर – हर मोदी, घर- घर तुलसी’ अभियान के जरिए बीजेपी ने चुनावी जंग का किया आगाज
Last Updated: July 15, 2020 " 07:47 am"
Facebook Comments