सांसद लालवानी ने इंदौर से जुड़ी रेल संबंधी मांगों को लोकसभा में रखा

  
Last Updated:  August 2, 2024 " 01:17 am"

रेलमंत्री को भी नई ट्रेनें चलाने संबंधी मांगपत्र सौंपा।

इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन का मुद्दा भी उठाया।

इंदौर : सांसद शंकर लालवानी ने लोकसभा में इंदौर में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स का जिक्र किया और बजट में बड़ी राशि के आवंटन के लिए मोदी सरकार व रेल मंत्री को धन्यवाद दिया।

ये रखी मांगे :-

सांसद लालवानी ने लोकसभा में इंदौर से जुड़ी रेल परियोजनाओं की चर्चा करते हुए कई मांगे रखी।

राऊ, मांगल्या, राजेंद्र नगर,चंद्रवतीगंज स्टेशनों को अमृत योजना में शामिल कर विकसित किया जाए।

कोविड के बाद से गौतमपुरा स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं दिए गए हैं इससे ग्रामीणों को दिक्कत होती है।गौतमपुरा में पुनः ट्रेनों का स्टॉपेज दिए जाएं।

इंदौर-मनमाड रेल लाइन से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो वंदे भारत चलाई जाए, इससे बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।

इंदौर-पीथमपुर गतिशक्ति कार्गो का निर्माण हो।

सांसद लालवानी ने रेल मंत्री आश्विन वैष्णव से मिलकर इंदौर के लिए कई नई ट्रेनों संबंधी मांगपत्र उन्हें सौपा।

ये मांगी नई ट्रेनें:-

इंदौर मुंबई स्लीपर वंदे भारत प्रतिदिन चलाई जाए।

इंदौर दिल्ली स्लीपर वंदे भारत चलाई जाए।

इंदौर दिल्ली सुपरफास्ट प्रतिदिन की जाए।

इंदौर दरभंगा पटना ट्रेन चलाई जाए, जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके।

इंदौर – जयपुर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जाए।

पाताल पानी से कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन को इंदौर से कनेक्ट किया जाए।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद लालवानी को आश्वस्त किया कि वे इंदौर की रेल से जुड़ी मांगों को शीघ्र पूरा करेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *