इंदौर : सांसद शंकर लालवानी ने टीही रेलवे स्टेशन जाकर रेलवे द्वारा बनाए गए आइसोलेशन कोच का जायजा लिया, सुविधाएं देखी और अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
सांसद शंकर लालवानी ने रेलमंत्री पीयूष गोयल का धन्यवाद देते हुए कहा कि रेलवे ने सभी आवश्यक सुविधाएं जुटाई हैं। और इनमें कम लक्षणों वाले मरीजों का इलाज हो सकेगा। इस तरह की सुविधाओं से कोरोना का प्रसार रोकने में मदद मिलेगी।
स्वास्थ्य विभाग की टीम कम लक्षणों वाले पॉजिटिव मरीजों को टीही में बनाए गए आइसोलेशन कोच में रेफर कर सकती है। इस सेंटर पर डॉक्टरों की एक टीम और स्वास्थ्य सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इस तरह के और भी सेंटर की योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर कोरोना से लड़ना है और अपने परिवारों को भी बचाना है।
Facebook Comments