इंदौर : शहर की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में प्रयासरत संस्था सानंद द्वारा आयोजित मराठी नाट्य स्पर्धा के विजेताओं को रविवार शाम जाल सभागृह में पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर में पले – बढ़े और मुम्बई में कार्यरत डॉ. नंदू लाड़ थे। ख्यात टीवी और फ़िल्म कलाकार अच्युत पोतदार खास तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे। मराठी नाट्य स्पर्धा में नटरंग उत्सव द्वारा मंचित नाटक जिहाद को पहला पुरस्कार मिला। इस नाटक को श्रेष्ठ अभिनेता, श्रेष्ठ निर्देशन का दूसरा, मंच सज्जा, मेकअप, संगीत, वेशभूषा आदि श्रेणियों में भी पुरस्कार प्राप्त हुए। पंकज वागले श्रेष्ठ अभिनेता के पहले पुरस्कार से नवाजे गए। श्रेष्ठ नाटक का दूसरा पुरस्कार नाट्यभारती के नाटक मारफॉसिस और तीसरा पुरस्कार संस्था सार्थक की प्रस्तुति द काँशन्स को दिया गया। श्रेष्ठ निर्देशन और श्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पहला पुरस्कार श्रीराम जोग को दिया गया। इस श्रेणी में दूसरा पुरस्कार सौजन्य लघाटे और तीसरा प्रथमेश जोशी को प्राप्त हुआ। श्रेष्ठ अभिनेत्री का पहला पुरस्कार नेहा झारे और दूसरा रेणुका पिंगले को मिला। सहायक अभिनेत्री का पहला पुरस्कार पुनिती अहिरशिनगे व दूसरा श्रुतिका जोग को दिया गया। इस मौके पर गोष्ट सांगा स्पर्धा के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
डॉ. एसडी मुळे को सानंद जीवन गौरव पुरस्कार।
इसके पूर्व शहर के वरिष्ठ गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. एसडी मुळे को सानंद जीवन गौरव पुरस्कार से नवाजा गया। डॉ. नंदू लाद ने उन्हें शाल- श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया। सम्मान स्वरूप मिली 50 हजार रुपए की धनराशि डॉ. मुळे ने सानंद को ही दान कर दी। कार्यक्रम में सानंद के अध्यक्ष सुधाकर काले, सचिव जयंत भिसे, अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व कलाकार बिरादरी से जुड़े लोग मौजूद रहे।