इंदौर : भाषा से ही हमारी संस्कृति व संस्कार जीवित रहते हैं हम अपनी भाषा व बोली को कभी नहीं भूले यह अत्यंत आवश्यक है। हमारे संतों का स्मरण, तीज त्यौहार मनाना, अपनी पारंपरिक वेशभूषा के साथ-साथ समाज का हर संदेश सिंधी वार्षिक कैलेंडर के माध्यम से घर-घर पहुंचे यह हम सब का प्रयास होना चाहिए। उक्त प्रेरक विचार सिंधी वार्षिक कैलेंडर के विमोचन अवसर पर समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश वार्ताकार जेपी मूलचंदानी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यह वार्षिक कैलेंडर प्रतिवर्ष रीवा से प्रकाशित होकर पूरे मध्यप्रदेश ही नहीं पूरे हिंदुस्तान के सिंधी बहुल क्षेत्रों में जाता है। इंदौर में इसका विमोचन कर सभी को इसकी प्रतियां सौंपी गई। हम प्रत्येक सिंधी परिवार तक इसे नि:शुल्क पहुंचाने का पुनीत कार्य करें,इस सिंधी वार्षिक कैलेंडर की खासियत यह है कि प्रत्येक माह में आने वाले तीज त्यौहार, संतों का जन्मदिन,पुण्यतिथि के साथ-साथ सभी जरूरी जानकारियां इसमें चिन्हित की गई हैं।इस कैलेंडर का सिंधी परिवारों को इंतजार रहता है क्योंकि इसमें कई खास व आम जानकारियां मिलती हैं। इस अवसर पर कैलेंडर के प्रकाशन में अहम भूमिका निभाने वाले लेखराज मोटवानी,राजू टहलियानी, अनिल चिमनानी,डॉ रेणु जय सिंघानी,लालचंद छाबरिया, सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे।
सिंधी वार्षिक कैलेंडर का मूलचंदानी ने किया विमोचन
Last Updated: February 11, 2022 " 01:08 pm"
Facebook Comments