सिद्ध विजय गणेश मंदिर में शुरू हुआ दस दिनी गणेशोत्सव, भक्तों का प्रवेश रहेगा वर्जित

  
Last Updated:  August 23, 2020 " 05:48 am"

इंदौर : मरीमाता चौराहा स्थित सिद्ध विजय गणेश मंदिर में 10 दिवसीय महोत्सव का श्रीगणेश महाआरती, पुष्प श्रृंगार और छप्पन भोग समर्पण के साथ समाजसेवी पं. विष्णु प्रसाद शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में हुआ। पहले दिन गणेशजी को हीरे पन्ने और जरदोसी के शाही श्रृंगार से विराजित किया गया। विभिन्न फलों के रसों से सिद्ध विजय गणेश का अभिषेक भी किया गया। इस बार मंदिर में भक्तों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
संयोजक गोलू शुक्ला ने बताया कि कोरोना के चलते मंदिर के पुजारी पं. राजेंद्र शास्त्री एवं पं. महेंद्र शर्मा तथा उनके साथियों ने ही प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ श्रृंगार अभिषेक एवं पूजा कर भोग समर्पित किया। मंदिर पर गणेशोत्सव का यह लगातार 48वां वर्ष है। गणेशोत्सव में प्रतिदिन गणेशजी को तिरूपति बालाजी, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, अष्ट विनायक, दगडू सेठ एवं अन्य प्रसिद्ध मंदिरों के साथ ही अनाज, सूखे मेवों, फल-फूल एवं मारवाडी, मालवी, रजवाड़ी और राजस्थानी श्रृंगार में सजाया जाएगा। यहां पर हर दिन गणेशजी का नित्य नूतन मनभावन श्रृंगार होगा। शुक्ला ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देंश पर मंदिर में भक्तों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। महाआरती प्रतिदिन रात 8 बजे होगी। भक्तजन ऑनलाइन मन्दिर में बप्पा के श्रृंगारित रूप के दर्शन कर सकेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *