इंदौर : कुछ वर्ष पूर्व गीता भवन चौराहे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आम जनता की समस्याओं को लेकर शहर कांग्रेस द्वारा पुतला दहन किया गया था। इस मामले में थाना तुकोगंज द्वारा पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल सहित कांग्रेस नेताओ पर धारा 188 एवं अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ था। इस पर सज्जन सिंह वर्मा शनिवार को जिला न्यायालय पहुंचे और जेएमएफसी अरविंद गुर्जर की अदालत में पहुंचे, जहां से उन्हें जमानत पर रिहा किया गया।
प्रकरण में पैरवी अधिवक्ता अंशुमन श्रीवास्तव अशोक जाधव , प्रमोद व्यास , शैलेन्द्र द्विवेदी, मुकेश सेठिया,आमिर खोकर, राहुल कालरा ने की।
Facebook Comments