इंदौर : “यदि आगे बढ़ने के प्रति दृढ़ संकल्पित हो और लक्ष्य प्राप्ति के प्रति सच्ची लगन हो तो सहयोग करने और प्रोत्साहित करने के लिये अनेक हाथ आगे आ जाते हैं।”
सी एम राइज शासकीय अहिल्या आश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 इंदौर के प्राचार्य रमेश कुमार सेन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में ये बात कही।
इस अवसर पर दानदाता डॉ. जितेंद्र अवस्थी,अजीत चौबे, अशोक पाटनकर एवं प्राचार्य रमेश कुमार सेन ने वर्ष 2022-23 की राज्य स्तर की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं खुशी जायसवाल,यशोदा कुमावत, ,सलोनी दीवान, महिमा यादव एवं नंदिनी सेन को 11,111रुपये की राशि प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित छात्राओं ने विद्यालय के प्राचार्य एवं दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस राशि का उपयोग बेहतर शिक्षा प्राप्ति के लिए करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता गोपाल कृष्ण वाणी ने किया। आशीष शर्मा ने आभार व्यक्त किया।