भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र के जिले सीहोर में स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही की शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है।
दर्द से तड़पती गर्भवती महिला ने जिला अस्पताल के दरवाजे पर तोड़ा दम।
बताया जाता है कि सीहोर जिला अस्पताल के गेट पर ताला लगा हुआ था। बुधवार रात करीब एक बजे दर्द से तड़पती गर्भवती महिला दीपिका को परिजन वहां लेकर आए थे। उससमय अस्पताल में न तो कोई सुरक्षाकर्मी था और न ही मेडिकल स्टॉफ। परिजन देर तक आवाज देने के साथ अस्पताल का दरवाजा पीटते रहे पर किसी ने नहीं सुनीं। आखिर दर्द से तड़पती दीपिका ने अस्पताल की दहलीज पर दम तोड़ दिया। उसी के साथ गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई।
घटना की खबर वायरल होने पर मचा हड़कंप।
सीएम शिवराज के गृह जिले में इस तरह की लापरवाही सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया। सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने परिवार की शिकायत पर सीएमएचओ को जांच के आदेश दिए हैं।
हालांकि इस घटना ने मप्र में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को फिर उजागर कर दिया है। जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले में अस्पताल के गेट पर कोई गर्भवती महिला इलाज के अभाव में दम तोड़ दे तो इससे शर्मनाक स्थिति क्या हो सकती है, ये सोचने वाली बात है।