इंदौर : घर में घुसकर चोरी करने वाले 02 शातिर बदमाश, क्राइम ब्रांच एवं थाना एरोड्रम की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़े गए आरोपी ताला लगे सूने मकानों को निशाना बनाते थे।आरोपियों के कब्जे से एक एलइडी टीवी और लैपटॉप बरामद किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना द्वारकापुरी, जूनी इंदौर, परदेशीपुरा, अन्नपूर्णा, विजय नगर में पहले से चोरी के अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
आरोपियों के नाम गौरव पिता नरेन्द्रसिंह मोर्य उम्र 34 वर्ष निवासी 40 केदार नगर,छोटा बागडदा रोड, इंदौर व धरमदास उर्फ गोलू पिता होरीलाल पाल उम्र 35 वर्ष निवासी 65 भगतसिंह नगर, इंदौर होना बताए गए हैं। आरोपियों से शहर की अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
Facebook Comments