इंदौर: सूने मकानों, परिसर से महंगे नल, टोटिया व बाथरूम के सामान चुराने वाले दो शातिर चोरों को लसुड़िया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों से महंगे व ऊंची कंपनियों के नल शावर व अन्य सामान बरामद किया गया है।
फरियादी अमिय पहारे निवासी बीसीएम पैराडाइज निपानिया इंदौर ने दिनांक 7 अगस्त 2022 को थाना लसूडिया पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि फरियादी के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने घुसकर वाशबेसिन के नल, दरवाजे के कब्जे, ट्यूबलाइट आदि चुरा लिए हैं, इसपर पर थाना लसूडिया पर अपराध क्रमांक 1213/2022 धारा 454 380 आईपीसी की कायमी की गई ।
शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी संतोष उर्फ मामा पिता दयाराम पाटिल जाति टकलिया उम्र 22 साल निवासी सुरेश बंजारा का मकान महक वाटिका के पीछे खजराना इंदौर और आरोपी रवि उर्फ कालू पिता शंकर जिनवाल जाति बेरवा उम्र 22 साल निवासी 106 शिवबाग कॉलोनी खजराना इंदौर को न्यू लोहा मंडी खाली मैदान से गिरफ्तार कर आरोपियों से चोरी किया मशरूका बरामद किया गया ।