इंदौर : सेंट्रल जेल में बंद क़ैदियों की पत्नियों ने जेल पहुंचकर सजा काट रहे अपने पतियों के साथ करवा चौथ का त्यौहार मनाया। चांद के दीदार के साथ जेल में बंद पतियों के हाथ से पानी का घूंट पीकर पत्नियों ने अपना व्रत खोला। जेल में सज़ा भुगतने वाली कई कैदियों की पत्नियों ने करवा चौथ का व्रत रखा था। इन पति पत्नी के जोड़ों के लिए करवा चौथ की पूजा का विशेष इंतज़ाम जेल प्रशासन ने किया था।
करवा चौथ का व्रत खोलते हुए पत्नियों ने पतियों से वचन लिया कि अब वे ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे उन्हें अलग- अलग रहना पड़े। कई महिलाओं के इस मौके पर आंसू निकल आए। कैदी पतियों ने भी वचन दिया कि वे जेल से बाहर निकलकर परिवार के साथ वक्त बिताएंगे और ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे पत्नी और परिवार से अलग होना पड़े।
Facebook Comments