सेवानिवृत्त और स्थानांतरित पुलिस अधिकारियों को दी गई विदाई

  
Last Updated:  August 3, 2023 " 06:39 pm"

पुलिस आयुक्त व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं।

इन्दौर : पुलिस में अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले इन्दौर पुलिस के 19 पुलिस अधिकारियों तथा इंदौर में पदस्थापना के दौरान अपनी अभिन्न सेवा देने वाले 59 स्थानांतरित/पदोन्नत अधिकारियों का विदाई समारोह पलासिया चौराहा स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया।

पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर मकरंद देऊस्कर की विशेष उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) इंदौर राजेश हिंगणकर, अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इंदौर मनीष कपूरिया, पुलिस उपायुक्त ज़ोन-1 आदित्य मिश्रा, पुलिस उपायुक्त ज़ोन-2 अभिषेक आनंद, पुलिस उपायुक्त ज़ोन-3 मनीष कुमार अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त ज़ोन-4 आर.के. सिंह, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जगदीश डावर सहित अतिरिक्त पुलिस उपायुक्तगण, सहायक पुलिस आयुक्तगण की उपस्थिति में सेवानिवृत्त होने वाले 19 पुलिस अधीकारी व उनके परिजन तथा इन्दौर से स्थानांतरित/पदोन्नत होकर जा रहे 59 अधिकारी एवं कार्यालयीन स्टाफ व अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नर इंदौर व उपस्थित अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों का शाल, श्रीफल, मोमेंटो व पुष्प माला के साथ स्वागत करते हुए,उनके द्वारा पुलिस विभाग में दी गई सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया गया और भविष्य के लिये मंगल कामना की गयी।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त इंदौर मकरंद देऊस्कर ने सेवानिवृत्त अधिकारियों से कहा कि आप सभी ने अनुशासित पुलिस विभाग में चुनौतीपूर्ण ड्यूटी करते हुए अपने जीवन का अमूल्य समय देकर जनता की सेवा की है।अब आपको स्वयं व अपने परिवार को समय देने की बारी है। सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, जीवन की इस नई पारी को अपने परिवार के साथ खूब हंसी खुशी के साथ, रचनात्मकता के साथ गुजारें।

इसके साथ ही इन्दौर में वर्षो से पदस्थ अधिकारी जिन्होने शहर में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाई, की पदोन्नति व स्थानांतरण पर उन्हें भी स्मृति चिन्हं देकर विदा करते हुए उनके कार्य की प्रशंसा की गयी। वरिष्ठ अधिकारियों ने उक्त सभी स्थानांतरित अधिकारियों को शुभकामनाएं भी दी।

कार्यक्रम में अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिये डीजीसीआर पदक से सम्मानित अति. पुलिस उपायुक्त अमरेन्द्र सिंह को, पुलिस कमिश्नर इंदौर ने डीजीसीआर पदक को यूनिफार्म पर लगाकर, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बधाई दी।

डीसीपी जगदीश डावर द्वारा सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अति. पुलिस उपायुक्त मनीषा पाठक सोनी द्वारा किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *