इंदौर : लंबे इंतजार के बाद कनाड़िया क्षेत्र स्थित सेवा कुंज हॉस्पिटल को कोविड केअर सेंटर घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर मनीष सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेशानुसार इस कोविड केयर सेंटर में कोविड-19 पॉजिटिव लक्षण रहित व्यक्तियों को ही रखा जाएगा। सेंटर पर विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था के साथ आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की व्यवस्था भी रखने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी व्यक्ति को लक्षण होने पर कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
विवेक श्रोत्रिय रहेंगे नोडल अधिकारी।
जारी आदेशानुसार इस कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन्दौर विकास प्राधिकरण विवेक श्रोत्रिय रहेंगे। चिकित्सक डॉ. माधव हसानी सहायक के रूप में कार्य संपादित करेंगे।
Facebook Comments