इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बीजेपी सेवा पखवाड़ा मना रही है। सेवा पखवाड़े के चौथे दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड स्तर पर विभिन्न अमृत सरोवर एवं जल स्त्रोतों जैसे कुएं ,तालाब, बावड़ियों आदि की साफ सफाई की गई साथ ही घर-घर जाकर जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया ।
बीजेपी खेल प्रकोष्ठ ने आयोजित किया रक्तदान शिविर।
उधर, भाजपा खेल प्रकोष्ठ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन चमेली देवी अग्रवाल रेड क्रॉस ब्लड बैंक एंड डायग्नोस्टिक सेंटर छावनी पर किया गया। खेल प्रकोष्ठ के लगभग 71 सदस्यों ने रक्तदान किया। विश्वामित्र पुरस्कार , विक्रम अवार्ड , एकलव्य अवार्ड से सम्मानित तथा शस्त्र कला में प्रथम आए खिलाड़ियों ने भी रक्तदान किया।
इस मौके पर भाजपा खेल प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश के संयोजक श्रवण मिश्रा, जो भोपाल से पधारे थे, ने रक्त दाताओं में ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि रक्तदान करने से हमारी इम्यूनिटी पावर बढ़ती है। आम आदमी से ज्यादा शक्ति खिलाड़ियों में होती है। उनको रक्तदान जरूर करना चाहिए ।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता,वरिष्ठ भाजपा नेता मधु वर्मा, सभी वार्डों के पार्षद गण, भाजपा खेल प्रकोष्ठ इंदौर नगर के संयोजक मान सिंह यादव , सह संयोजक वीरेंद्र पवार ,राजेश यादव ,दीपक राजोरे ,अजय राठौर, मिथिलेश कैमरे, दीपक बैरागी और खेल प्रकोष्ठ के सभी सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक खेल प्रकोष्ठ के श्रवण मिश्रा , खेल प्रकोष्ठ इंदौर नगर के प्रभारी राजू सिंह चौहान, नगर महामंत्री सविता अखंड ,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ नगर संयोजक अनिल शर्मा ,युवा मोर्चा नगर मंत्री राहुल ठाकुर ,सनी तिवारी , प्रेम विजयवर्गीय और सैकड़ों युवा खिलाड़ी उपस्थित थे।