इंदौर : क्राइम ब्रांच इंदौर ने खाद्य विभाग के साथ सोयाबीन, सोयास्टार, वनस्पति फारचून तेल की फर्म पर छापामार कार्रवाई की।इस दौरान नमूने लेने के साथ करीब 3000 लीटर तेल नकली/अमानक होने की आशंका में जब्त किया गया।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अर्थव इंटरप्राइजेज एवं चिराग इंटर प्राइजेज में लम्बे समय से अमानक स्तर के मिलावटी खाद्य तेल का निर्माण,पेकिंग और भंडारण कर उसका विक्रय किया जा रहा है। जन स्वास्थ के साथ किए जा रहे इस खिलवाड़ को रोकने के लिए खाद्य विभाग की टीम को साथ में लेकर उक्त स्थान पर कार्रवाई की गई। यह पाया गया कि खण्डेलवाल कंपाउण्ड 322/2 पालदा नेमावर रोड इंदौर स्थित फर्म M/S अर्थव इंटरप्राइजेज एवं चिराग इंटर प्राइजेज एक ही परिसर मे संचालित फर्म के खाद्य लायसेंस क्रमश (1). M/S अर्थव इंटरप्राइजेज प्रभारी मनोज जैन आयु 47 वर्ष पिता राजेन्द्र प्रसाद जैन नि.204B मोतीमहल स्कीम न.71 इंदौर लायसेंसी देवेन्द्र सोनी पिता शिवकरण सोनी नि.शिव अर्चना अपर्टमेंट 30-31 विद्यानगर इंदौर और चिराग इंटरप्राइजेज प्रोप्रा- मनोज जैन पिता राजेन्द्र प्रसाद जैन के नाम से होना पाए गए।
मिलावट की आशंका में लिए गए तेल के नमूने।
अर्थव इंटरप्राइजेज के सोया स्टार रिफाइण्ड सोयाबीन तेल में प्रथम दृष्टया मिलावटी प्रतीत होने से जाँच हेतु कुल चार नमूने लिए गए।नमूने लेने के साथ लगभग 3000 लीटर खाद्य तेल जब्त किया गया । नमूने जांच हेतु भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।