बिना निगम स्वीकृति के पांच मंजिला भवन का कर लिया था अवैध निर्माण।
इंदौर : मंगलवार को नगर निगम के अमले ने स्कीम नंबर 78 में अवैध रूप से निर्मित पांच मंजिला भवन को धराशाई कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जोन क्रमांक 07, वार्ड क्रमांक 32 के प्लांट क्रमांक 238, स्कीम नंबर 78 में भवन स्वामी राजेश कुमार बनवाल द्वारा 1800 स्क्वायर फीट में बिना निगम स्वीकृति के पांच मंजिला अवैध भवन निर्माण कर लिया गया था। निगम आयुक्त को शिकायत मिलने पर उन्होंने रिमूवल के आदेश दिए थे। इसके बाद मंगलवार को निगम का अमला 04 पोकलेन और 01 जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचा और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, भवन अधिकारी अभिषेक सिंह, भवन निरीक्षक पीयूष मावी, रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Facebook Comments