इंदौर : सड़क सुरक्षा माह के तहत रोटरी मंडल 3040 के क्लब रोटरी क्लब ऑफ इन्दौर मार्शल द्वारा छप्पन दुकान के पास यातायात नियमों के प्रति नागरिकों को जागरुक करने के उददेश्य से फोटो बूथ स्थापित किया गया है।
इसका शुभारंभ यातायात डीएसपी संतोष उपाध्याय व रोटरी क्लब अध्यक्ष आलोक खादीवाला ने किया। आलोक खादीवाला के अनुसार 3 दिवसीय फ़ोटो बूथ 56 दुकान स्थित कूल अंकल आइसक्रीम पार्लर पर स्थापित किया गया है।
यह फ़ोटो बूथ 3 दिन तक रहेगा। इसे रोटरी क्लब इन्दौर नवलखा व इन्दौर प्रोफेशनल द्वारा क्रमशः 12 फरवरी एवं 13 फरवरी को संचालित किया जाएगा । कार्यक्रम में मंडल सचिव अक्षत गुप्ता ,क्लब सचिव दीपक गंगराड़े सहित सदस्य कैलाश रिझवानी, राजेन्द्र सिंगी, लता सिंगी, अजय जैन, कांति कोठारी, परेश सराफ , वीरेन्द्र सुराना आदि उपस्थित थे।
Facebook Comments