इंदौर : बड़ा गणपति, पीलियाखाल स्थित हंसदास मठ पर महंत श्री रामचरणदास महाराज के सान्निध्य में चल रहे नवरात्रि महोत्सव में रविवार 25 अक्टूबर को शाम 7 बजे से मां अन्नपूर्णा की महाआरती के बाद परशु हंस गरबा परिवार की ओर से महिलाओं द्वारा परंपरा के निर्वहन हेतु आरती एवं गरबा का आयोजन किया जाएगा। संयोजक वर्षा शर्मा एवं परशुराम महासभा के पं. पवन शर्मा ने बताया कि महिलाएं आरती की थाली अपने-अपने घरों से सजाकर लाएंगी तथा सोशल डिस्टेंस एवं मास्क की अनिवार्यता का पालन करते हुए महाआरती करेंगी। मठ पर चल रहे नवरात्रि महोत्सव में 5 विद्वान पंडितों द्वारा मां अन्नपूर्णा, गायत्री एवं मां सरस्वती का नियमित श्रृंगार कर उनके समक्ष संपुटित दुर्गा सप्तशती के पाठ किया जा रहा है। महानवमी पर 25 अक्टूबर को पाठ की पूर्णाहुति कन्या पूजन के साथ होगी।
Facebook Comments