इंदौर : बड़ा गणपति, पीलिया खाल स्थित हंसदासमठ पर महंत श्री रामचरणदास महाराज के सान्निध्य में नवरात्रि महोत्सव की पूर्णाहुति रविवार शाम महिलाओं द्वारा मां अन्नपूर्णा की महाआरती के साथ हुई। महाआरती में परशु हंस गरबा परिवार की बहनों द्वारा परंपरागत परिधान में सज-धज कर उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। महिलाएं आरती की थालियां घरों से सजाकर लाई थीं। कार्यक्रम संयोजक वर्षा शर्मा एवं परशुराम महासभा के नगर अध्यक्ष पं. पवन शर्मा ने बताया कि सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का पालन करते हुए महाआरती की गई। इसके पूर्व सुबह महामंडलेश्वर स्वामी रामचरण दास महाराज के सान्निध्य में नवरात्रि महोत्सव की पूर्णाहुति पर कन्याओं का पूजन कर भोज भी कराया गया। दुर्गा सप्तशती का पाठ करने वाले विद्वानों का सम्मान भी किया गया। मां अन्नपूर्णा, गायत्री एवं मां सरस्वती के मनोहारी श्रृंगार दर्शन करने देर रात तक भक्तों का आगमन जारी रहा। मठ परिसर पर आकर्षक विद्युत एवं पुष्प सज्जा भी देखने लायक रही। महाआरती में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कई भक्तों ने भाग लिया।
हँसदास मठ में की गई मां अन्नपूर्णा की महाआरती, कन्याओं का किया गया पूजन
Last Updated: October 26, 2020 " 06:38 pm"
Facebook Comments