इंदौर। उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती से गैंगरेप के बाद उसकी जघन्य हत्या के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मानव श्रृंखला बनाई। इस मौन प्रदर्शन में कांग्रेस से जुड़ी महिलाओं ने भी शिरकत की। महूनाका चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर कर किए गए इस विरोध प्रदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी से आरोपियों को फाँसी देने की मांग की गई।
यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं।
अर्चना राठौर के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में समाज के पदाधिकारी भी शामिल हुए। अर्चना राठौर ने बताया कि यूपी में महिलाओं के खिलाफ लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं। यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। योगी सरकार को महिलाओं के संरक्षण के लिए कड़े कानून बनाने चाहिए। हाथरस की घटना को बीते कुछ समय ही हुआ है और यूपी के तीन और शहरों से भी गैंगरेप की खबर आ रही है। योगी सरकार और पुलिस को ऐसी हैवानियत करने वालों को कठोर से कठोर दंड देना चाहिए। ताकि आगे किसी भी महिला के साथ इस प्रकार की घटना न हो। महूनाका चौराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम में भवर शर्मा, तपन चतुर्वेदी, अरविंद जोशी , सलीम शेख़ , अशोक जायसवाल, विकास जोशी और महिला कार्यकर्ता महिला शामिल हुई।