हिमाचल के मनाली में अभिनेत्री कंगना रनौत के रेस्टोरेंट का शुभारंभ

  
Last Updated:  February 16, 2025 " 12:40 pm"

मनाली : भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मनाली में अपना रेस्टोरेंट ‘द माउंटेन स्टोरी’ स्थापित किया है। वेलवंटाइन डे पर इसका औपचारिक शुभारंभ किया गया।पहले ही दिन कंगना के रेस्टोरेंट में पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ी। कुछ दिन पहले ही कंगना ने रेस्टोरेंट में पूजा करवाई थी। ग्राहक, कंगना के रेस्टोरेंट में दी जा रही सेवा से संतुष्ट नजर आए। इस मौके पर कंगना रनौत ने कहा कि इस रेस्टोरेंट के जरिए उनका बचपन का सपना साकार हुआ है। रेस्टोरेंट मनाली से लगभग 4 किलोमीटर दूर और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के घर से करीब 25 मीटर की दूरी पर स्थित प्रीणी में है। कयास लगाए जा रहे थे कि पहले दिन फिल्मी दुनिया और राजनीति से जुड़ी हस्तियां पहुंच सकती हैं, लेकिन रेस्टोरेंट में ग्राहकों के अलावा कोई भी नहीं था। शाम को कंगना अपने परिवार सहित रेस्टोरेंट पहुंची। रेस्टोरेंट में मौजूद पर्यटकों ने उनके साथ खूब फोटो खिंचवाए। इस दौरान वह लगभग दो घंटे रेस्टोरेंट में रुकी। रेस्टोरेंट में तमाम पकवानों के अलावा हिमाचली व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहे।शाकाहारी थाली 780 जबकि मांसाहारी थाली का दाम 850 रुपये रखा गया है। इसके अलावा नाश्ते में परंपरागत स्थानीय व्यंजन सिड्डू को मुख्य रूप से शामिल किया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *