कई वाहन और ठेले समाएं गड्ढे में।
नहीं हुई कोई जनहानि।
हैदराबाद : हैदराबाद के गोशामहल इलाके में शुक्रवार दोपहर अचानक सड़क धंसने से अफरा-तफरी मच गई। भीड़ भाड़ वाले इस इलाके में कई कार, अन्य वाहन व ठेले धंसी सड़क के गड्ढे में समां गए। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूत्रों के मुताबिक सड़क के नीचे जलभराव होने से यह हादसा हुआ।
सड़क धंसने की सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
स्थानीय पुलिस के अनुसार घटना गोशामहल के चकनावाड़ी इलाके में हुई। कहा जाता है कि सड़क के नीचे से गुजरने वाली पानी की पाइप लाइन में लीकेज इसके धंसने की वजह हो सकती है।
बहरहाल, सड़क धंसने से किसी तरह की जनहानि नहीं होने से स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली। घटना की जांच की जा रही है।
Facebook Comments